
ज्योतिष की मानें तो कुंडली में शनि की शुभ-अशुभ स्थिति से अन्य ग्रहों के असर भी बदल सकते हैं। अगर आपकी कुंडली में या आपकी राशि के शनि अशुभ हो तो यहां बताई जा रही 4 चीजें हर शनिवार शनिदेव को चढ़ा दें। इन चीजों से शनि प्रसन्न होते हैं और आपकी किस्मत चमका सकते हैं।
नीले फूल: शनि को अपराजिता के फूल चढ़ाएं। ये फूल नीले होते हैं। शनि नीले वस्त्र धारण किए रहते हैं और उन्हें नीला रंग प्रिय है। इसी वजह से शनि को ये फूल चढ़ाते हैं।
तेल: शनि को तेल चढ़ाने की परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है और आज भी अधिकतर लोग शनिवार को तेल का दान करते हैं। हर शनिवार शनि को तेल चढ़ाएं।
काले तिल: काले तिल का कारक शनि है। शनि को काली चीजें प्रिय हैं। इसी वजह से शनि की पूजा में काले तिल भी चढ़ाए जाते हैं।
नारियल: नारियल के बिना किसी भी देवी-देवता की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। यदि आप शनि मंदिर जाते हैं तो शनि को नारियल अवश्य चढ़ाएं।





