शनिवार के दिन इन चीजों को खरीदने से हो सकता है आपका बड़ा नुक्सान….

देहरादून :- हिन्दू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है. शनि की साढ़ेसाती का भह भी लोगो में बना रहता है. जब भी लोगो के साथ बुरा होता है तो उनको लगता है उनकी साढ़ेसाती चल रही है. लेकिन सही बात तो यह है की इससे घबराने की जरुरत नहीं है. ज्योतिष की माने तो कुछ चीज़े शनिवार के दिन घर में लाना अशुब होता  है इन चीजों को अगर शनि की साढ़ेसाती या शानिदोश से प्रभावित लोग शनिवार के दिन खरीदकर अपने घर ले आते है ऐसे में उनका भाग्य साथ छोड़ देता है.

  • शनिवार को बैंगन ना खाना चाहिए और ना खरीदना चाहिए इसी के साथ कलि मिर्च भी नहीं खरीदनी चाहिए.
  • सरसों के तेल को शनि का द्रिव्य माना गया है इस दिन घर में तेल खरीदकर नहीं लाना चाहिए.
  • भूलकर भी शनिवार को किसी भी प्रकार का लोहा नहीं खरीदना चाहिए बल्कि इस दिन लोहा दान करना चाहिए.
  • इस दिन घर में नमक खरीदकर लेन से आर्थिक तंगी को बढ़ावा देना होता है.
  • इस दिन गलती से भी कलि उड़द की दाल नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन कलि उड़द बनाकर कुतों को खिलाना चाहिए.
  • इस दिन लकड़ी का फर्नीचर और वहान खरीदना भी अशुब होता है.
  • शनिवार के दिन काला कपडा नहीं खरीदना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here