व्हॉट्सएप हुआ अपडेट, यूजर्स बोले,”स्टेटस है या सिरदर्द”

0
790

व्हॉट्सएप ने आठ साल पूरे करने के मौके पर एप को अपडेट करते हुए नए फीचर्स लॉन्च किए गए. व्हॉट्सएप को उम्मीद थी कि एप में ये नया अपडेट लोगों को पसंद आएगा लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा.

महज 24 घंटे के अंदर ही सोशल मीडिया पर व्हॉट्सएप अपडेट को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दी.

स्टेटस है या सिरदर्द

इस नए अपडेट के साथ व्हॉट्सएप स्टेटस में अब सिर्फ टेक्स्ट नहीं डाला जा सकेगा और उसकी जगह आप सिर्फ फोटो या जिफ फाइल डाल सकेंगे. हां, फोटो के साथ आप जरूर टेक्स्ट भी लिख सकेंगे.

24 घंटे में गायब हो जाएगा स्टेटस

आप जो भी स्टेटस डालेंगे वो 24 घंटों के भीतर अपने आप प्रोफाइल से हट जाएगा, यानी हर सुबह आपको स्टेटस अपडेट करना होगा.

इतना ही नहीं आपने कितने घंटे पहले अपना स्टेटस बदला है ये भी सभी को पता चल जाएगा. यानी आधी रात को आप स्टेटस बदलते हैं, तो सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहें.

कॉन्टेक्ट्स लिस्ट ढूंढते रह जाओगे

व्हॉट्सएप में पहले आपको चैट ऑपशन के बगल में ही कॉन्टेक्ट का ऑपशन दिख जाता था, लेकिन अब इसके लिए भी आपको मशक्कत करनी पड़ेगी. अपडेटेड व्हॉट्सएप में कॉन्टेक्ट का ऑपशन हट गया है. इसकी जगह आपको सबसे नीचे मैसेज लोगो नजर आएगा, जिस पर टच करने पर आप ‘सिलेक्ट कॉन्टेक्ट’ पेज पर जा सकेंगे, जहां आपको सभी कॉन्टेक्ट्स मिलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here