हरिद्वार/रुड़की – रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने थोक व्यापारी के साथ हुई लूट का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मंगलौर गंगनहर से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया है।
पुलिस ने उनके पास से पांच लाख रूपये की नकदी, दो मोटरसाइकिल तथा दो तमंचे व कारतूस बरामद किये है। आपको बता दें कि रुड़की के सोनालीपुरम निवासी थोक व्यापारी राहुल गर्ग 13 अक्टूबर की शाम को मंगलौर से वापस रुड़की लौट रहे थे।
वहीं अब्दुल कलाम चौक फ्लाईओवर के पास थोक व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के द्वारा लूटपाट की गई थी जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने लूट का बड़ा खुलासा करते हुए जहां पांच लाख रूपये की नकदी की रकम को बरामद किया वही चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि एक आरोपी भागने में सफल हो गया जिसकी तलाश जारी है पुलिस ने दो मोटरसाइकिल समेत दो तमंचा दो कारतूस भी बरामद किये है।