नैनीताल/रामनगर – रामनगर के नंदा लाइन निवासी सोहेल नाम के युवक के अपहरण के मामले में रामनगर पहुंचे एसपी सिटी ने चार टीमों का किया गठन। जल्द ही मामले के खुलासे की कही बात। सीसीटीवी फुटेज में कार के अंदर जबरदस्ती बैठाते हुए युवक को फुटेज आई सामने।
बता दें कि मंगलवार को रामनगर में एक कारोबारी सोहेल को कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसमें उसके भाई जुनैद के द्वारा कल पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया था कि मंगलवार की रात 9:00 बजे उसके भाई को कुछ लोग बाइक सहित मारपीट कर एक आल्टो कार में बैठाकर ले गए। जिसका इसके भाई द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया गया। जो सीसीटीवी फुटेज में देखा भी जा रहा है। बता दें कि गायब हुआ युवक सोहेल रामनगर के चोर पानी में स्टेशनरी की दुकान चलाता था। जो मंगलवार की रात 9:00 बजे दुकान बंद करके जैसे ही बाहर निकला उसको एक कार द्वारा बाइक सहित गिराया गया। जिसके बाद मारपीट करते हुए उसको कार में डालकर, और उसकी बाइक को भी अज्ञात युवक अपने साथ ले गए। उसके बाद से ही उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
वहीं मामले में रामनगर पहुंचे एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जिसमे सभी टीमें अपना अपना कार्य करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि रामनगर कोतवाली में अपहरण का मामला भी उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा उसी के अनुसार आगे कार्रवाई कर तुरंत ही सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।