अगर आप ये सोच रहे है की वो कौन सी बात है जो आप अपने पत्नी से कभी नहीं सुनना चाहते या फिर आप अपने पति से कभी नहीं कहना चाहते तो, शायद आप के मन में यह चल रहा होगा की , एक पति या पत्नी अपने एक्स की बात कभी नहीं सुनना या कहना चाहते । पर आज हम आप को बताएंगे की आखिर हर पति अपने पत्नी से क्या नहीं सुनना चाहता। पुरूषों की माने तो, जब भी वे अपनी पत्नियों से उनका हाल पूछते हैं तो वे हमेशा बीमार ही होती है। महिलाएं कभी नहीं कहती कि वे ठीक हैं। ऐसे में पुरूष यही चाह रखते हैं कि उनकी पत्नी कभी तो कहे कि मैं ठीक हूं। जी हाँ तो आगे से आप अपने पति से जरूर ये कहे की आप ठीक हैं क्यूंकि पति कभी नहीं चाहते है ये सुनना “मैं बीमार हूँ ” ‘तबियत ख़राब है ‘ मन नहीं लग रहा ‘ ‘आज मूड ऑफ है ‘ ‘स्ट्रेस में हूँ’ ‘आज मूड नहीं ‘ ।
आप को बता दे अक्सर महिलाओ में ये देखा गया है की वो हमेशा आज को कल से ओर कल को कल, परसो, नरसों, ना जाने कितने ही पुराने समय ओर व्यवहार से तुलना करती हैं । नतीजन पति इस बात से हमेशा बचने की कोशिश में रहते है । शादीशुदा हो या कुंवारा लड़का हर किसी को अपने पार्टरन से अक्सर यही सुनने को मिलता है कि वह पहले जैसे नहीं रहे , उनका स्वभाव बदल चुका है । अब पहले की तरह ट्रीट नहीं करते , पहले की तरह अब आप के पास टाइम नहीं है। पुरूष अपनी पार्टनर से अपने बारे में यह सब कभी सुनना नहीं चाहते हैं। तो आप भी आगे सी इन् बातो का ध्यान जरूर रखे ।