वॉशिंगटन के मॉल में हुई गोलीबारी में शामिल 20 वर्षीय संदिग्ध गिरफ्तार

0
893

arcan-cetin-burlington-mall-shooting-suspect_650x400_71474781356

बर्लिंगटन, वॉशिंगटन: अमेरिका के वॉशिंगटन में एक मॉल में हुई गोलीबारी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिसका एक संदिग्ध शनिवार को कस्टडी में ले लिया गया. वॉशिंगटन स्टेट पेट्रोल के स्पोक्सपर्सन कीथ लेरी ने टेलीफोन पर दिए गए इंटरव्यू में यह कहा. वॉशिंगटन के एक मॉल में शनिवार को हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दो घायल हो गए.

वॉशिंगटन स्टेट पेट्रोल ने ट्विटर पर भी इस बात की पुष्टि की कि एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. वॉशिंगटन स्टेट पैट्रोल ने बताया कि संदिग्ध की पहचान बर्लिगटन के ओक हार्बर शहर के रहने वाले 20 वर्षीय आर्कन केट्रिन के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आर्कन ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, एफबीआई का कहना है कि इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

पुलिस इस मामले में कम से कम एक व्यक्ति की तलाश कर रही थी जिसे ‘हिस्पैनिक पुरुष’ बताया जा रहा है. हिस्पैनिक उन लोगों को कहा जाता है जो स्पेनिश बोलते हैं.

सार्जेंन्ट मार्क फ्रांसिस ने सिएटल से करीब 100 किमी उत्तर में बर्लिंगटन के कास्केड मॉल में हुई थी यह गोलीबारी. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, हमलावर (स्थानीय समयानुसार शुक्रवार) शाम करीब सात बजे यहां के एक स्टोर मैकेज के जरिये मॉल में घुसा था. स्थानीय पुलिस ने हमलावर की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार वह दुबला पतला था, उसके काले बेतरतीब बाल थे और उसने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here