
देहरादून- वैलेंटाइंस डे पर आज सुबह से ही उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। जहां मैदानी इलाकों में बारिश जारी रही तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। इससे राज्यभर में सर्दी एक बार फिर बढ़ गई है। राजधानी देहरादून में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। पर्यटन नगरी धनौल्टी में भी मौसम का मिजाज बदलने से झमाझम बारिश हुई। तापमान में आई गिरावट के कारण धनौल्टी में एक बार फिर से हिमपात हो सकता है। श्रीनगर स्थित अलकनंदा घाटी में भी बारिश हुई। घनसाली में हल्की बूंदा बांदी के साथ घुप अंधेरा छा गया और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। यमुनोत्री घाटी, नई टिहरी, पौड़ी, चमोली और कोटद्वार में बारिश हुई। इसके साथ ही चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। वहीरं प्रदेश के छह जिलों में आज ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज दोपहर से अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि और झक्कड़ की चेतावनी जारी की है। वहीं गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।



