नई दिल्ली: सेक्स के दौरान शारीरिक मुद्रा बहुत महत्वपूर्ण होती है और लोग अपनी पसंदीदा मुद्रा अपनना ज़ायादा पसंद करते हैं। ऐसी ही एक मुद्रा होती है वूमेन ऑन टॉप। अक्सर पुरुष सेक्स का भरपूर आनंद लेने के लिये अपनी महिला पार्टनर को ऊपर (वूमन ऑन टॉप) रखना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम की ये पोज़िशन कितनी ख़तरनाक हो सकती है क्योंकि इस पोज़िशन से सेक्स करते समय पुरुषों के जननांग में फ्रैक्‍चर (पेनाइल फ्रैक्चर) हो सकता है। जननांग में फ्रैक्‍चर के ज़्यादातर मामले इसी सेक्स पोजिशन के कारण सामने आते हैं।

रिसर्च ने साबित किया वूमन ऑन टॉप है ख़तरनाक

कनाडा के रिसर्च दल के अनुसार यह बात सामने आई है कि वूमन ऑन टॉप पोजिशन सबसे ख़तरनाक सेक्स पोज़िशन है, जो पेनाइल फ्रैक्चर का मुख्य कारण बनती है। इस अध्ययन के लिए ब्राजील के शहर कैंपिनास के तीन अस्पतालों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया। इस दौरान 13 साल के दौरान संदिग्ध पेनाइल फ्रैक्चर से पीड़ित हुए लोगों का इंटरव्यू किया गया। इनमें से आधे लोगों ने कहा कि पेनिस में दर्द महसूस होने से पहले उन्हें टूटने की आवाज़ सुनाई दी जबकि कुछ ने सूजन होने की भी बात कही।

कैसे होता है पेनाइल फ्रैक्चर

रिसर्च दल के लेखक ने कहा कि हमारे रिजल्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि वूमेन ऑन टॉप पोजिशन में प्राय: महिला अपने पूरे वज़न के साथ गति को नियंत्रित करती है। इस अवधि में गलत दिशा में अचानक प्रवेश से पेनाइल फ्रैक्चर हो जाता है। वहीं इसके उलट इसी पोजिशन में जब गति का नियंत्रण पुरुष के हाथ में होता है तो पेनाइल फ्रैक्चर की संभावना कम होती है।

यह रिसर्च एक पत्रिका ‘यूरोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here