विश्व हाथी दिवस पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में कार्यक्रम किए गये आयोजित।

हरिद्वार – विश्व हाथी दिवस के अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में कार्यक्रम आयोजित किये गये। पार्क अधिकारियों द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध व सैलानियों की प्रिय हथिनी अरुंधति की मजार पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने राजाजी के पालतू हाथी राजा, राधा, रँगीली, रानी, जानी व सुल्तान को फल फूल खिलाये गये। इस अवसर पर पार्क महकमे द्वारा मोतीचूर रेंज में टाइगर मॉनिटरिंग में कार्य करने वाले दैनिक श्रमिकों को वाइल्ड लाइफ से जुड़ी किट भी सौंपी गई। साथ ही पार्क निदेशक द्वारा महाकमे को मिली 13 मोटर साईकिलो को फ्लैग ऑफ़ कर गस्त के लिए रवाना किया गया।

निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि आज सभी लोगों को वन्यजीवों को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। वहीँ जंगली गजराजों के खत्म होते कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा यह चिंता का विषय है मगर इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रमो के माध्यम से युवा पीढ़ी इन वन्यजीवों को बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here