विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने ली नशा नहीं करने की शपथ।

0
203

पौड़ी – विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पौड़ी के तत्वाधान में कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर एबीवीपी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा राजयोगी भाई बहनों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम द्वारा किया गया। रैली ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र से धारा रोड होते हुए एजेंसी चौक में समापन की गई। साथ ही छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर तंबाकू से मुक्ति पाने का संदेश दिया।


आयोजित रैली के दौरान राजयोगी भाई बहनों तथा छात्रों ने नगर वासियों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए इस जहर को त्यागने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इन्होने पर्यावरण को शुद्ध बनाने का शुभ संदेश भी दिया। ’ब्रह्माकुमारी के बहन नीलम ने बताया कि विगत 08 महीनों से पूरे गढ़वाल क्षेत्र में एलईडी वेन के माध्यम से ’मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अभी तक 01 लाख से अधिक नागरिकों को व्यसन मुक्ति का संदेश दिया भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान से प्रेरणा पाकर कई लोगों ने स्वेच्छा से इस जहर का त्याग किया है, आगे उन्होंने राज्योग के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया है। उन्होंने कहा कि राज्योग से मानसिक शक्तियों का विकास होता है और दृढता शक्ति बढ़ती है, जिससे कोई भी व्यसन सहज रीति छूट जाता है।


कार्यक्रम में एसीएमओ कमलेश भारती ने कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है जो देश के भविष्य नागरिकों की तमाम शक्तियों को नष्ट करता है। कहा कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि जैसे मादक पदार्थ हमारे देश में समाज को खोखला करते जा रहे हैं। कहा कि व्यक्ति चाहे तो इन्हें अपनी दृढ़ शक्ति द्वारा छोड़ सकता है। साथ ही उन्होंने सभी को जीवन में व्यसन ना करने की ’शपथ’ दिलाई।
इस अवसर पर बी.के मेहर चंद, बीके राजीव ,संजय ममगाईं, विकास चौहान, कुश रावत, सुनील धस्माना, बीके रतन सिंह, बीके पुरण सिंह, एचएस कठैत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here