उत्तराखंड विधानसभा में विशेष सत्र का आज कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने उत्तराखंड में में शराबबंदी को लेकर चल रहे आन्दोलन का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक ने प्रश्न काल में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से पूछा कि क्या उत्तराखंड सरकार, राज्य में पूर्ण शराब बंदी के बारे में विचार कर रही है।
जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि फिलहाल सरकार की राज्य में पूर्ण शराबबंदी की कोई योजना नहीं है। पंत ने आगे कहा कि आने वाले वर्ष की आबकारी नीति में शराब की दुकानों के विरोध को भी ध्यान में रखा जाएगा।