देहरादून – विपक्ष ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को विधानसभा भवन देहरादून में लोगों को बेघर करने के सिलसिले में सर्वदलीय ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विपक्ष की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने कहा कि सरकार इस बरसात के मौसम में लोगों के सर से छत छीन ने का काम कर रही है।
कानूनी तौर पर यदि किसी का घर गिराने की कार्यवाही की जाती है तो उसे 10 दिन पहले अग्रिम नोटिस जारी किया जाता है, लेकिन सरकार ने इस कानून का उल्लंघन कर लोगों का घर गिराने का काम किया है।
वहीं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का कहना है कि यह जमीन अतिक्रमण की है और बिना नोटिस के यदि घर खाली करवाने का काम निगम द्वारा किया गया है तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने के बाद ही इसपर कार्यवाही की जाएगी।