विधायक के गनर और उसके साथियों की टोल प्लाजा कर्मचारियों संग हुई झड़प।

हरिद्वार – बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर अस्थियां लेकर आ रहे विधायक उमेश कुमार के गनर और उनके साथियों के साथ जमकर की गई मारपीट। मारपीट में विधायक के गनर को गंभीर चोट आई है, उसका सिर फट गया है। पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। खानपुर विधायक उमेश कुमार की सुरक्षा में तैनात गनर अपने परिचितों के साथ अस्थियां लेकर हरिद्वार आ रहा था। टोल प्लाजा पर उसके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के हवाला देकर बेरियर खोलने के लिए कहा गया मगर बेरियर नही खोला और अभद्रता की गई। जिसपर वह जैसे ही गाड़ी से उतारा कि टोल प्लाजा के कर्मचाती इकट्ठा हो गेये और उन्होंने लाठी डंडों उस पर और उसके साथियों पर हमला कर दिया और जिसमें गनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

टोल प्लाजा पर मार पीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की अस्थि विसर्जित करने के लिए लाया जा रहा था वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता था।

इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियों को पकड़ लिया है और इनको थाने ले जाया गया है मामले की जांच की जांच शुरू कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here