नैनीताल/लालकुआं – लालकुआं कोतवाली के मुख्य चौराहे पर उत्तर प्रदेश के नोएडा नम्बर की एक डस्टर कार में सवार युवकों को कार में हूटर बजाना उस वक्त भारी पड़ गया।
जब सीओ के सामने से गुजर रही तेज़ आवाज़ में हूटर बजाती कार को रोक लिया गया। जिसमे विधायक का स्टीकर लगा हुआ था।
जिसके बाद कार में सवार युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो सभी यूपी बरेली के रहने वाले हैं और नैनीताल से घूमकर वापस जा रहे थे। वही पुलिस की पूछताछ में विधायक का स्टीकर फर्जी निकला।
जिसके बाद सीओ ने तत्काल विधायक लिखे स्टीकर को हटवाया कार की जाँच करने पर उसमे तेज आवाज़ के दो हूटर लगे हुए थे। जिसे मौके पर ही निकलवाने के साथ ही कार चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।