नई दिल्ली। पीपली लाइव के को-डायरेक्टर को अमेरिकी महिला से रेप का दोषी मानते हुए दिल्ली साकेत कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। फारूकी को 50 हजार का हर्जाना भी लगाया है। कोर्ट ने यह राषि पीड़ित महिला को देने के आदेश दिए है और ऐसा नही करने पर फारूकी को तीन महिने की अतिरिक्त जेल में बिताने होगें। दिल्ली साकेत कोर्ट ने पिछले दिनों महमूद फारूकी को दोषी ठहराया था।
क्या है मामला
अमेरिकी महिला वर्ष 2014 में भारत आयी है। किसी मित्र के जरिये वो फारूकी से मिली। घटना 28 मार्च की है जब फारूकी ने महिला को रात्रि भोजन के लिए बुलाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो फारूकी के घर पंहुची तो वो नषे में थे। उसी दिन फारूकी ने महिला से जबरन संबध बनाए। घटना के बाद फारूकी ने दो पन्ने का माफीनामा महिला को मेल करके भेजा। फारूकी की पत्नी ने भी माफी मांगते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही।कोर्ट में सजा सुनाते वक्त फारूकी की पत्नी भी वहां मौजूद थी।