विज़न 2020 की खबर पर लगी मुहर, कांग्रेस से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल……………….

0
1125

देहरादून- विज़न 2020 की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है। कांग्रेस ने निकाय चुनाव के मद्देनजर सबसे हाॅट सीट देहरादून मेयर पद के लिए वरिष्ठ व अनुभवी कांग्रेसी नेताओं में शुमार दिनेश अग्रवाल को उम्मीदवार घोषित किया है आपको बता दे कि विज़न 2020 ने भी अपनी खबर मे पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल को प्रबल दावेदार बताते हुए देहरादून मेयर पद के लिए मजबूत प्रत्याशी बताया था। देहरादून से लगातार तीन बार विधायक व पूर्व काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल का अनुभव अन्य दावेदारों पर भारी पड़ा। यही कारण हैं, जिससे दिनेश अग्रवाल के नाम पर मुहर लगाने में कांग्रेस को ज्यादा विचार नहीं करना पड़ा।
वर्ष 1972 से अब तक कांग्रेस के भीतर एक अनुशासित सिपाही की छवि के कारण दिनेश अग्रवाल की दावेदारी को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई। महापौर पद के लिए जितने भी कांग्रेसी नेताओं ने दावेदारी की थी, उनके सामने दिनेश अग्रवाल का कद काफी बड़ा था, जिससे उनके नाम को लेकर विरोध की भी स्थिति देखने को नहीं मिली।

कांग्रेस से महापौर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने पार्टी वर्ष 1968 में ज्वाइन की। वर्ष 1972 से 2000 तक वह पार्टी के विभिन्न अहम पदों पर रहे। उन्हें 2001-2002 में बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष चुना गया। कई सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें उत्तराखंड रत्न प्रमुख सम्मान है।दिनेश अग्रवाल का राजनीतिक सफर

राज्य गठन के बाद वर्ष 2002 में हुए उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण चैक विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नित्यानंद स्वामी को पराजित कर दिनेश अग्रवाल विधायक बने। इसके बाद वर्ष 2007 में लगातार दूसरी बार वह लक्ष्मण चैक विधानसभा क्षेत्र से जीते।

वर्ष 2012 के चुनाव में वह तीसरी बार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। लगातार तीन बार विधायक चुने जाने पर उन्हें कांग्रेस सरकार में खेल, वन, वन्यजीव व कानून मंत्री बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here