विकासनगर के धर्मावाला कुल्हाल रूठ पर उपजिलाधिकारी द्वारा ओवरलोड खनन के विरुद्ध देर रात्रि बड़ी कार्रवाई की गई ! जिसमें उन्होंने ओवरलोड अवैध खनन से भरे वाहनों की चेकिंग करते हुए 12 डंपर वाहनों को पकड़ा l वहीं कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची रही , आपको को बता दें पछवादून में खनन माफियाओं का बड़ा बोलबाला है,रात्रि का मौका पाकर अक्सर खनन माफिया ओवरलोड खनन का काम बड़े जोरोसोर से करते हैं l





