वायरल वीडियो: केदारनाथ में बदलता जा रहा है यात्रा का तरीका, युवा मौज मस्ती के लिए पहुंच रहे हैं बाबा के द्वार।

0
512

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक बाबा केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं और इसी दौरान रास्ते में बैठकर वो हुक्का पी रहे हैं। वही जब एक व्यक्ति द्वारा पूछा जाता है कि आप केदारनाथ धाम जा रहे हैं और रास्ते में यह क्या कर रहे हैं वो भी सार्वजनिक स्थल में तो युवक उल्टा उस व्यक्ति का ही मजाक उड़ाने लग जाते हैं। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जहां पर बाबा केदारनाथ धाम में पहुंचकर खासतौर पर युवा श्रद्धालु या तो वहां पर मस्ती करते हुए नजर आते हैं या फिर ठीक मंदिर प्रांगण में डांस करते हुए।

साफ दिखाई पड़ता है कि अब बाबा केदारनाथ धाम की छवि बदलती जा रही है खासतौर पर युवा श्रद्धालु धाम में मौज मस्ती करने के मकसद से ही जा रहे हैं।

ऐसे भी जरूरत है कि उत्तराखंड का धर्म एवं संस्कृति विभाग साथ ही पर्यटन विभाग देशभर में लोगों के बीच में यह बात पहुंचाए कि बाबा केदारनाथ का धाम मौज मस्ती के लिए नहीं बल्कि श्रद्धा के लिए है।

हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि हम नहीं कर सकते। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि केदारनाथ में लोग अब मौज मस्ती के मकसद से भी पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here