वरुण गांधी होंगे यूपी में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट, मोदी का फैसला

Varun-Gandhiझांसी। यूपी चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रहा गया है। सारी पार्टियां यूपी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चार बड़ी पार्टियों में से तीन का तो सीएम चेहरा सामने है लेकिन बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन अब बीजेपी भी ज्यादा देर नहीं करना चाहती अपना सीएम चेहरा मैदान में उतारने में। सूत्रों की मानें तो यूपी में भाजपा वरुण गांधी पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार हालही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरूण गांधी से करीब 45 मिनट की मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

मोदी ने इस मीटिंग में इस बात का भी खण्डन किया कि भाजपा नेतृत्व वरूण गांधी से नाराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हाल ही में यूपी में एक सर्वे कराया जिसमें वरुण गांधी को 70 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह से भी चर्चा करेंगे। उसके बाद राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से भी मुलाकात कर इस पर गहन चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here