वन प्रभाग तराई पश्चिमी की अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध उपखनिज अभिवहन करते 3 वाहनों को किया सीज़।

0
336

नैनीताल/रामनगर – रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार की अवैध खनन पर तबातोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम मचा हुआ है। देर रात भी अवैध उपखनिज अभिवहन करते 3 वाहनों को किया सीज़। वहीं अब डीएफओ के तबादले की खबरों से भी बाजार हुआ गर्म।

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में चार्ज लेते ही डीएफओ कुंदन कुमार लगातार अवैध कार्य कर रहे माफियाओं पर नकेल कस रहे हैं। वहीं अगर बात करें तो पिछले 1 माह में तराई पश्चिमी द्वारा अवैध उपखनिज परिवहन करते व अवैध लकड़ी कटान के साथ पकड़े गए 75 वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र में भी 4 से ज्यादा अवैध चल रही आरा मशीनों को डीएफओ कुंदन कुमार द्वारा सीज किया गया है।

वहीं देर रात भी तराई पश्चिमी को सूचना मिली कि काशीपुर रेंज के अंतर्गत लगातार डंपरों से अवैध उखनिज परिवहन किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी द्वारा तीन डंपरो को सीज किया गया। वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और अब बाजारों में ऐसी अफवाओं से भी गर्म है कि बड़े बड़े माफिया डीएफओ के तबादले को लेकर भी जोर लगा रहे हैं और जल्द ही डीएफओ कुंदन कुमार का तबादला होगा अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा। अब देखने वाली बात होगी की ईमानदारी से कार्य कर रहे डीएफओ को इस ईमानदारी का परिणाम फल स्वरुप तबादला मिलेगा या वे अपनी कुर्सी पर बने रहते है,ये आने वाला समय बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here