लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रेदश में एकता दौड़, स्वच्छता अभियान और रक्तदान कार्यक्रम का होगा आयोजन!

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल ने अविस्मरणीय भूमिका निभाई। देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अनेक देशी रियासतों का भारत में विलय का उनका कार्य ऐतिहासिक रहा है। देश को अपने इस महापुरुष पर सदैव गर्व रहेगा और उनकी जयंती के अवसर पर हमें सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर प्रदेश एवं देश की तरक्की के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दौड़, स्वच्छता अभियान और रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढकर प्रतिभाग करें।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर राज्यपाल डाॅ.कृष्णकान्त पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रातः 7.45 बजे घंटाघर, देहरादून स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर एवं ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल डाॅ.कृष्णकान्त पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे विधानसभा, देहरादून से ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ में प्रतिभाग करेंगे।


प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में प्रातः 7.45 बजे सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 8.00 बजे ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ प्रारम्भ की जायेगी। सभी जनपद मुख्यालयों में ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ के बाद राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश मुख्यालय देहरादून में ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ विधानसभा भवन, पवेलियन ग्राउण्ड, किसान भवन एवं नगर निगम, देहरादून से पुलिस लाईन देहरादून तक आयोजित की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here