लैंसडौन की अनुकृति गुसाई बनी मिस इंडिया उत्तराखंड

सोलह अप्रैल को दिल्ली में मिस इंडिया नार्थ जोन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  पौंड्स फेमिना मिस इंडिया दिल्ली जोन में अनुकृति गुसाई मिस इंडिया उत्तराखंड बनी है।

मुम्बई में नौ से तेरह जून तक फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अनुकृति गुसाई भी इस प्रतियोगिता में मुख्य दावेदार के रूप में अपनी भागीदारी करेगी। प्रतियोगिता में हर राज्य से एक -एक प्रतिभागी प्रतिभाग करेगा। गौरतलब हो की इससे पूर्व अनुकृति मिस एशिया पेसिफिक वल्र्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर टॉप-फाइव में अपना स्थान बना चुकी है।

अनुकृति की इस उपलब्धि से पर्यटन नगरी समेत समूचे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ रही है। इस प्रतियोगिता में लैंसडौन की अनुकृति ने मिस इंडिया उत्तराखंड का हासिल किया। प्रतियोगिता में देहरादून की ताशी बहुगुणा, व कोटद्वार की ट्विंकल चौधरी के साथ अनुकृति का मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में अनुकृति ने बाजी मारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here