अगर आप शादी के बारे में सोच रहे है तो इस रिश्ते के बारे में गौर कीजिए. एक अरबपति पिता अपनी बेटी से शादी करने वाले को 800 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रहे है. है ना, कमाल का ऑफर. दरअसल चीन के शहर हॉगकॉग के एक अरबपति पिता सेसिल चाओ जे सुंग ने अपनी समलैंगिक (लेस्बियन) बेटी से विवाह करने वाले को ये ऑफर दिया है. सेसिल चाओ की बेटी का नाम गीगी है और वो लेस्बियन है. पिता की मुश्किल ये है कि लेस्बियन होने की वजह से वो किसी भी युवक से शादी करने को तैयार नहीं है. अपनी बेटी के इस फैसले से दुखी सेसिल की ये दूसरी कोशिश है और दूसरी बार उन्होंने ऑफर की रक्म दोगुनी कर दी है.
दहेज बढ़िया है तो ये शादी भी किसी चुनौती से कम नहीं. यानी जिसे भी गीगी को अपना हमसफर बनाना है, उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. 33 वर्षीय लेस्बियन गीगा पिछले नौ सालों से अपनी लेस्बियन पार्टनर सीन ऑव के साथ रह रही है.
खबरें तो यहां तक हैं कि सेसिल अपने कारोबार का नियंत्रण बेटी को सौंपना चाहते हैं, लेकिन अगर वह शादी के लिए राजी नहीं हुई तो वह अपने दोनों बेटों में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर सकते हैं.