लेडी पुलिस ऑफिसर के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप !

पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर इस महिला पुलिस ऑफिसर की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं। बताया गया कि यह तस्वीर पंजाब के बठिंडा थाने की स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हरलीन मान की है। लेकिन अब इस महिला की असलियत का खुलासा हो चुका है। इसके साथ ही महिला की खूबसूरती की भी खूब तारीफ हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में महिला ने पंजाब पुलिस की यूनिफार्म पहन रखी है। लेकिन इस फोटो की सच्चाई जानकर आप चौंक जाएंगे।

दरअसल, ये फोटो एक्ट्रेस कायनात अरोरा की है। बता दें कि कायनात, खूबसूरत दिव्या भारती की बहन हैं। कायनात खूबसूरती के मामले में अपनी बहन से कम नहीं हैं। वैसे कायनात की पुलिस यूनिफार्म वाली तस्वीर के बारे में बात करें तो ये तस्वीर उनकी शूटिंग के समय की है। इस बारे में खुद कायनात ने सोशल मीडिया पर बताया। उन्होंने लिखा, मेरी फोटो पंजाब पुलिस की एसएचओ बताकर शेयर की जा रही है, जो गलत है।

कायनात अरोड़ा एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं। कायनात का जन्म उत्तराखंड के देहरादून के एक पंजाबी परिवार में हुआ। बता दें कि कायनात दिव्या भारती की चचेरी बहन हैं। वैसे तो दिव्या भारती की जगह कोई नहीं ले सकता लेकिन ख़ूबसूरती के मामले में कायनात अपनी बहन जैसी खूबसूरत ही हैं।

कायनात भी अपनी बहन की तरह बॉलीवुड में अपना करियर बना रही हैं। कायनात ने साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ से डेब्यू किया था। कायनात की शुरुआती पढ़ाई देहरादून से ही हुई लेकिन ग्रैजुएशन उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी से किया। कायनात ने साल 2011 में आई फिल्म ग्रैंड मस्ती में भी काम किया था । इसके साथ कायनात ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here