लूट के दर्जनों मोबाइल के साथ पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर – नशे की पूर्ति करने को लेकर आजकल लूट मोबाइल छिनैती जैसी घटनाओं को नशेड़ी लोग अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने भी समय-समय पर अभियान चला रखा है। आज पुलिस ने चार लोगों को दर्जनों मोबाइल मोटरसाइकिल व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वह अपनी नशे की आदत को पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह लोग आए दिन सुनसान इलाके में भोले भाले इंसानो से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं।

इसी क्रम में आज पुलिस में घटना का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में मोबाइल बुलेट मोटरसाइकिल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में तमंचे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त में दानिश पुत्र मोहम्मद मदनी  मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, अजीम पुत्र नासिर हुसैन निवासी उपरोक्त, मोहम्मद अमन पुत्र सईद अहमद निवासी पंजाबी सराय और अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद निवासी मजरा लक्ष्मीपुर पट्टी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here