बिहार मे चल रहे सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को लालू ने राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात हुई।
दोनों 33 मिनट तक आसपास में साथ-साथ बैठे रहे पर लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात नहीं हुई. घंटे भर पहले से जुटे पत्रकारों की पूरी जमात नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद से ही दोनों के चेहरे के भाव को पढ़ती रही.
इस मौके पर लालू यादव ने गले लगाकर नीतीश कुमार का स्वागत किया और राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा लेकिन नीतीश ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि यूपीए ने बिहार की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए क्यों खड़ा किया।