चम्पावत/टनकपुर – चंपावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा में रात भर लगातार हुई बरसात के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिनके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क आबादी क्षेत्र से कट गया है।
लगातार हो रही बरसात से जहां एक और नदी नाले उफान पर आ गए हैं तो वही तेज हवाओं के चलते बड़ी संख्या में पेड़ों के गिरने की जानकारी भी मिल रही है। टनकपुर बनबसा क्षेत्र में विद्युत लाइन टूटने से विद्युत आपूर्ति को भी क्षति पहुंची है। वही बरसात के चलते शारदा नदी भी पूरे उफान पर है। नदी के बड़े जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से नदी घाट से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी है।
टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कपलटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के कारण उफान पर आए। पहाड़ी नालों को देखते हुए पूर्णागिरि मार्ग पर जाने वाले वाहनों पर पाबंदी लगाई जा रही है। आगे मौसम विभाग के येलो अलर्ट को देखते हुए आपदा राहत विभाग के साथ पुलिस एवं अन्य सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।