हल्द्वानी – नैनीताल जिले में लगातार बारिश का कहर जारी है। सबसे बड़ा नुकसान नैनीताल-दिल्ली नेशनल हाईवे को हुआ है।
हल्द्वानी में विशाल मेगा मार्ट के पास नेशनल हाईवे की करीब 10 मीटर सड़क टूट गयी है।
जिससे सड़क धसने का खतरा बढ़ गया है। जिसके बाद पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, नगर निगम आयुक्त समेत तमाम अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर टूटी सड़क का जायजा लिया, फिलहाल दिल्ली- नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तरफ आवाजाही रोक दी गयी है।
एडीएम के मुताबिक फिलहाल हाईवे को कोई बड़ा खतरा नही है, भारी बारिश से नैनीताल जिले में फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नही है।
जिले की 4 आंतरिक सड़कें बंद है भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अगले 24 घंटे सभी अधिकारियो को अलर्ट पर रखा गया है।