लक्सर विधायक ने स्कूल के छात्र छात्राओं को तिरंगा वितरित कर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की।

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर में आज देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लक्सर के शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई।

अभियान की शुरुआत लक्सर विधायक मौहम्मद शहजाद व स्कूल प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने स्कूल के छात्र छात्राओं को तिरंगा वितरित कर की।

इस मौके पर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में किसी विशेष वर्ग या जाति का नही बल्कि हर वर्ग हर धर्म के लोगो के योगदान रहा है।

आज देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। हमारे युवा पीढ़ी को देश अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश भक्ति से रंग में रंगना चाहिए। स्कूल प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने भी छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाए दी।

घर घर तिरंगा अभियान को बनाने में खास भूमिका निभाने का भी संदेश दिया।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्य्क्ष अतुल गुप्ता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here