बाल चाहे काले हो न हो पर सफ़ेद नहीं होने चाहिए । जी हाँ एक समय था जब बालो का सफ़ेद होना उम्र दराज होने से जोड़ा जाता था । पर आज आलम ये है की क्या बच्चे ? क्या बूढ़े ? हर कोई बालो की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है उनमे एक है ,समय से पहले बालो का सफ़ेद होना । बात चाहे आज के आबो हवाओ की करे या फिर आज के खाने पीने से लेकर डिजिटल वर्ल्ड की इंस्टेंट लाइफस्टाइल, कहीं न कहीं इन्ही सब कारणों से हमारे स्वस्थ पर बुरा असर पड रहा है । नतीजन समय से पहले शरीर में बुढ़ापे का लक्षण देखा जा रहा है । आप को बता दे जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन की कमी हो जाती है तब बाल अपना प्राकृतिक रंग खो कर सफ़ेद होने लगते है । आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपाय बताएंगे जिसे आजमा कर आपके सफेद बालो की समस्या जड़ से दूर हो जायेंगे ।
बात करे नारियल तेल की तो आप सब जानते होंगे की नारियल तेल बालो के लिए कितना लाभदायक है। पर क्या आप जानते है , नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर रोजाना स्कल्प पर मसाज करने से सफेद बाल काले हो जाते है। इतना ही नहीं नारियल तेल में करी पत्ते का कॉम्बिनेशन भी बालो के लिए बहुत लाभदायक है। नारियल के तेल में करी पत्ते को काले होने तक उबाले , फिर तेल को ठंडा करके बोतल में भर ले और रोजाना प्रयोग में ले जल्द ही असर दिखेगा । करी पत्ते के विकल्प में आंवला का प्रयोग भी कर सकते है ।
अगर संभव हो तो रोजाना बाल धोने से पहले बालों में ऐलोवेरा जेल से मसाज करें। फिर बालो को धोये इससे बाल घने और काले हो जाएंगे।
क्या आप जानते है अदरक और शहद भी बालो के लिए अत्यंत लाभकारी है । जी हाँ अदरक को कद्दूकस कर के अच्छे से छान कर इस का रस निकाल ले, फिर अदरक के रस में शहद मिलाकर बालो की जड़ो में लगाए और एक घंटे बाद बालो को धो ले , लगातार इस उपाय को करने से जल्द ही सफ़ेद बाल काले हो जायेंगे ।
या फिर आप रोजाना कच्चे प्याज के रस का इस्तेमाल करे इससे न सिर्फ बाल काले होंगे बल्कि बालो से जुडी अन्य समस्याओ से भी निजात मिल जायेगा ।
आंवले का रस शरीर के लिए बहुत ही लाभ दायक है , इससे नियमित रूप में सेवन करने से सेहत से जुड़े कई समस्याओ से राहत मिलता है, इतना ही नहीं बादाम के तेल में आंवले का रस और नींबू का रस मिलकर रोजाना बालों की जड़ों में लगाएं इससे बाल काले और घने हो जायेंगे ।
250 ग्राम सरसों के तेल में मेहंदी के पत्तों को उबाल कर, इस तेल को छानकर बोतल में भरकर रख लें। और रोजाना रात को सोने से पहले बालों में लगाएं इससे न केवल आप के बालो को प्राकृतिक रंग और ख़ूबसूरती मिलेगी बल्कि आप के बाल स्वस्थ होने के साथ साथ घने भी हो जायेंगे