रैली में मौतों के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार: मायावती

0
992

mayawati_950516f

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को हुई रैली में मची भगदड़ में दो बीएसपी कार्यकर्ताओं की मौत के लिए सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. रविवार को लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल पर उनके 10वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए बीएसपी की ओर से रैली आयोजित की गई थी, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और लगभग 21 कार्यकर्ता घायल हो गए थे.

अखिलेश सरकार पर जमकर बोला हमला

मायावती ने सोमवार को एक बयान जारी कर अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला. मायावती ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान फैली अव्यवस्था में दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की दुर्घटना के लिए पूर्णरूप से एसपी सरकार की लचर प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था जिम्मेदार है.

बीएसपी के स्वाभिमानी लोगों को 2-2 लाख रुपये की सरकारी खैरात

मायावती ने इस अव्यवस्था में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों और घायलों के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसपी के स्वाभिमानी लोगों को 2-2 लाख रुपये की सरकारी खैरात देने से ज्यादा जरूरी है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए, जो इस दुखद घटना के लिए लापरवाह व कर्तव्यहीन अधिकारियों को उचित कानूनी सजा देकर ही दिलाया जा सकता है.

बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाली एसपी सरकार

उन्होंने कहा कि प्रदेश की आमजनता को शांति व अमन-चैन के साथ जीने के लिए नितांत जरूरी अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाली एसपी सरकार ने हर छोटी-बड़ी आपराधिक घटना, दुर्घटना व सांप्रदायिक हिंसा और दंगा आदि के मामले में सरकारी धन बांटने को ही न्याय मान लिया है, जो उचित समाधान नहीं है.

मायावती ने कहा कि हर गंभीर वारदात में सरकारी धन देने की आड़ में दोषियों और अपराधियों को बचाने का काम एसपी सरकार कर रही है. यह कौन सा समाजवादी इंसाफ है, जिसकी नई परंपरा वर्तमान एसपी सरकार में शुरू की गई है, इसे लोगों को जरूर समझना चाहिए.

मायावती की रैली से लौटी बोलेरो ट्रक से टकराई, पूर्व प्रधान की मौत
उत्तर प्रदेश के भदोही में बीएसपी अध्यक्ष मायावती की रैली से लौट रही बोलेरो सोमवार की भोर में जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंज थाना के सूफी नगर में खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में पतराकला भेड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान हौसला प्रसाद उर्फ हाकिम (55) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिलाओं सहित बारह लोग घायल हो गए. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे की बाद सूचना मिलते ही भदोही के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जिलाध्यक्ष लल्लू प्रसाद गौतम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया.

बताया जाता है कि लखनऊ में आयोजित बीएसपी की रैली में मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा के पतरा कला भेड़ा गांव की बोलेरो गई थी. बोलेरो सवार सभी लखनऊ से वापस मिर्जापुर लौट रहे थे. बोलेरो राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊंज थाना अंतर्गत सुफी नगर के समीप खड़ी एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर का कारण बोलेरो चालक को झपकी आना बताया गया.

घायलों को वाराणसी के बीएचयू किया गया रेफर 

हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया है. इस हादसे में पतराकला भेड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान हौसला प्रसाद उर्फ हाकिम की मौके पर मौत हो गई. जबकि इसी गांव निवासी राजेश कुमार, प्रेमा देवी), धनपत्ती देवी, राजकुमार, शोभनाथ, चिरौजी देवी, संता, राम प्रसाद, कल्लू, लखपत्ति, भन्नू औऱ तीजा घायल हो गई है. वहीं राजेश कुमार, प्रेमा देवी, धनपत्ती और शोभनाथ की हालत गंभीर बताई गई है. सभी घायलों को वाराणसी के बीएचयू रेफर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here