रूड़की: रूड़की में सुल्तानपुर क्षेत्र में बाण गंगा में रविवार को दिनभर बड़ी संख्या में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रालियों और डंपरों द्वारा खनन कार्य होता रहा लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं खनन के दौरान एक जेसीबी भी पलट गयी। इस हादसे में चालक की जान बाल-बाल बची। सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से बाण गंगा में सुबह के समय अवैध खनन किया जा रहा था, लेकिन रविवार को सुबह पांच बजे से ही खनन माफिया अपने वाहनों को लेकर बाण गंगा के टांडा महतौली, भोवापुर, हर्सीवाला, अलावलपुर, बाडीटीप, भोगपुर आदि गांव के घाटों पर उतर आये और जमकर अवैध खनन किया गया। खनन माफिया ने केवल बाण गंगा में ही नहीं, बल्कि आसपास के खेतों को भी खोद डाला। सुबह से शाम तक जमकर अवैध खनन चलता रहा, लेकिन पुलिस प्रशासन तक इसकी सूचना नहीं पहुंच पाई। आसपास गांव के ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को बाण गंगा में दर्जनों स्थानों पर बड़ी संख्या में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रालियों, और डंपरों से अवैध खनन किया जा रहा था। खनन के दौरान एक जेसीबी पलटने से चालक भी गहर गड्ढे में गिर गया जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उधर एसडीएम किशन सिंह नेगी का कहना है कि बाण गंगा में हो रहे अवैध खनन की जानकारी नहीं है। अवैध खनन के खिलाफ छापे मारे जाएंगे। अगर कोई अवैध खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।