देहरादून। 14 अप्रैल को होने वाली अंबेडकर जयंती पर रुड़की शहर को अशांति से बचाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अम्बेडकर जयंती को लेकर रुड़की शहर और ग्रमीण में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल और पीएसी ने फ्लैग मार्च किया। शुक्रवार को हुए इस फ्लैग मार्च के पीछे लोगों को शनिवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर जागरूक करना है ताकि अंबेडकर जयंती पर कोई अशांति न होने पाए। रुड़की और उसके आसपास के क्षेत्र में उन लोगों की समस्या अधिक है जो अंबेडकर भक्त है। इस अवसर पर शहर और देहात में विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। यह फ्लैग मार्च इसीलिए भी आवश्यक था कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान रुड़की क्षेत्र में कई जगहों पर जमकर हिंसा हुई थी और भारी संख्या में संपत्ति की क्षति हुई थी। 10 अप्रैल को होने वाले भारत बंद के लिए हरिद्वार पुलिस ने काफी तैयारियां की थी और रुड़की तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ा दिया गया था। अब 14 अप्रैल को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले शहर और देहात में पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स, आईटीबीपी, पीएसी ने फ्लैग मार्च किया। नहर पटरी मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस लाइन में एसपी देहात में मणिकांत मिश्रा ने पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी देहात ने बताया कि बैसाखी स्नान और अंबेडकर जयंती को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। किसी नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। किसी भी नई परंपरा को शुरू नहीं करने दिया जाएगा। बताया कि शहर और देहात में पुलिस तैनात की गई है।