हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। इस दौरान सीओ यातायात सीपीयू पुलिस और एआरटीओ रुड़की के निर्देशन में नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई।
वहीं लावारिस वाहनों की नीलामी दो स्लॉट में की गई पहले स्लॉट में यातायात पुलिस रुड़की की ओर से 184 वाहनों की नीलामी 9 लाख 20 हज़ार रुपये में टोकन नंबर 90 रिजवान अली के नाम हुई। जिस पर अधिकतम बोली का 18% जीएसटी भी ठेकेदार द्वारा ही देय होगा।
वहीं दूसरे स्लॉट में सीपीयू पुलिस द्वारा लावारिस 249 वाहनों की नीलामी 10 लाख 40 हज़ार रुपये में ठेकेदार शादाब के द्वारा की गई। दूसरे स्लॉट में भी अधिकतम बोली का 18% जीएसटी देय होगा।
नीलामी में 252 ठेकेदारों ने भाग लिया है। नीलामी के दौरान सी०ओ यातायात सिंह रावत सीपीयू पुलिस यातायात पुलिस एआरटीओ रुड़की और स्थानीय पुलिस उपस्थित रही।
इस दौरान सी०ओ यातायात सिंह रावत ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई किसी प्रकार का दबाव किसी ठेकेदार के ऊपर नहीं बनाया गया और नियम अनुसार ही नीलामी की प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई है।