रियो ओलपिक: दुर्व्यवहार के आरोपो का गोयल ने किया खंडन

रियो डि जिनेरियो। खेलमंत्री विजय गोयल पर दुर्व्यवहार करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नही हुआ है। रियो ओलिंपिक 2016 की आयोजन समिति की उपमहाद्वीपीय मैनेजर सारा पीटरसन ने गुरुवार को भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में बदसलूकी के कारण गोयल का मान्यता पत्र रद्द करने की धमकी दी थी.

गोयल ने कहा ,‘‘ मैं टीम की हौसलाअफजाई के लिए ही हॉकी पिच पर गया था. यह कोई अपराध नहीं है. हम यहां अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए आए हैं. पहले उन्होंने पास मांगा और अगली बार मैं अपने पास के साथ गया था. गोयल ने कहा कि दल प्रमुख तक मामला ले जाने से पहले कुछ बातें मौखिक रूप से बता देनी चाहिए. उन्होंने कहा,‘‘ उन्हें मौखिक रूप से बताना चाहिए था. हमें कुछ बताया नहीं गया और सीधे दल प्रमुख को लिख दिया. भाषा की बड़ी समस्या है. शायद उसकी वजह से गलतफहमी हो गई. गोयल ने कहा, खेलमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं है और यदि स्टाफ के कारण कोई मसला है तो मुझे नहीं पता. यदि मुझे बताया जाएगा तो मैं कुछ कर सकूंगा.vijay-goel_764x573_61470984553

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here