राहु शांति के लिए करे ये उपाय, हो जायेंगे सारे कष्ट दूर!

  1. ज्योतिष की माने तो अगर किसी के जन्मांक में राहु, चंद्र और सूर्य को दूषित कर रहा है तो जातक को भगवान शिवशंकर की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए।

2.  सोमवार को शिव आराधना पूजन व्रत करने के बाद शाम को भगवान शिवशंकर को दीपक लगाने के पश्चात्‌ सफेद भोजन खीर, मावे की मिठाई, दूध से बने पदार्थ ग्रहण करना चाहिए।

3 भगवान भोले शंकर भक्त की पवित्र श्रद्धा पूर्ण आराधना से तत्काल प्रसन्न होने वाले देव है।

4.  राहु महादशा में सूर्य, चंद्र तथा मंगल का अंतर काफी कष्टकारी होता है, अतः समयावधि में नित्य प्रतिदिन भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाकर दुग्धाभिषेक करना चाहिए।

5- ऐसे लोगो को शिव साहित्य जैसे- शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए। ॐ नमः शिवाय मंत्र का नाम जाप लगातार करते रहना चाहिए।

6 . राहु की महादशा अथवा अंतर प्रत्यंतर काफी कष्टकारी हों तब भगवान शिव का अभिषेक करवाना चाहिए।

7 . भगवान शिव की प्रभु श्रीराम के प्रति परम आस्था है, अतः राम नाम का स्मरण भी राहु के संकटों से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here