राहु केतु बदलेंगे अपनी चाल, ढेड़ साल बाद इन राशियों के जीवन में आएंगे बदलाओ !!

वैसे तो राहू और केतु को नीच ग्रह माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक ये ग्रह हर डेढ़ वर्ष बाद राशि बदल देते हैं. जिस व्यक्ति की राशि में इन ग्रहों का प्रवेश होता है, उसकी जिंदगी में कई अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.
कम ही लोगो को इनके बारे में जानकारी होगी , आईये बताते है कुछ ऐसी बाते जो आपके भविष्य के लिए रहेंगी फायदेमंद :

 

राहु और केतु शनि के अनुचर हैं. शरीर में इनके स्थान नियु‍क्त हैं। सिर राहु है तो केतु धड़. यदि आपके गले सहित ऊपर सिर तक किसी भी प्रकार की गंदगी या खार जमा है तो राहु का प्रकोप आपके ऊपर मँडरा रहा है और यदि फेफड़ें, पेट और पैर में किसी भी प्रकार का विकार है तो आप केतु के शिकार हैं।
शनि का पशु भैंसा, राहु का हाथी और काँटेदार जंगली चूहा तथा केतु का कुत्ता, गधा, सुअर और छिपकली है.

 

राहु और केतु की भूमिका एक पुलिस अधिकारी की तरह है जो न्यायाधीश शनि के आदेश पर कार्य करते हैं. ‍शनि का रंग नीला, राहु का काला और केतु का सफेद माना जाता है. शनि के देवता भैरवजी हैं, राहु की सरस्वतीजी और केतु के देवता भगवान गणेशजी माने जाते है.

शनि का वृक्ष कीकर, आँक व खजूर का वृक्ष, राहु का नारियल का पेड़ व कुत्ता घास और केतु का इमली का दरख्त, तिल के पौधे व केला है.
शनि शरीर के दृष्टि, बाल, भवें, हड्डी और कनपटी वाले हिस्से पर, राहु सिर और ठोड़ी पर और केतु कान, रीढ़, घुटने, लिंग और जोड़ पर प्रभाव डालता है.

 

इस बार 9 सितंबर को शाम 4 बजे राहु सिंह राशि से निकलकर कर्क राशि में और केतु कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं.

जिसका असर इन दोनों राशियों पर तो होगा ही साथ ही कुछ राशि के लोग भी इन दोनों की नजरों से नहीं बच पाएंगे.

कर्क राशि :

राहु का गोचर आपकी जन्मराशि में होगा. इससे आपकी एक समस्या का तो अंत होगा, लेकिन कई परेशानियों का भी जन्म होगा. घर से जुड़े विवादों का अंत होगा.
वहीं वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती है. इस समय आप किसी नई साझेदारी और फिर किसी नए व्यापार को शुरू करने से बचें.

सिंह राशि :

आपकी राशि से राहु ग्रह जा रहा है. जिस वजह से आपको विदेश यात्रा करने का मौका मिलेगा. कानूनी मामलों से आपको छुटकारा मिलेगा.

मकर राशि :

केतु हमेशा राहु की सप्तम राशि में होता है और इस बार केतु आपकी राशि में गोचर करने वाले हैं. जिस वजह से जीवनसाथी से मतभेद होने की संभावना है. स्वतंत्र व्यापारियों और सामझेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रिश्तों में अविश्वास, तनाव होने की संभावना है.

कुंभ राशि:

केतु आपकी राशि को छोड़कर जा रहे हैं. जिसके विरोधियों की चुनौतियों से लड़ने का साहस मिलेगा. करियर नई ऊंचाईयों पर जाएगा. आपकी कार्यकुशलता और नीतिनिर्धारण में सुधार होगा. नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here