राहुल ने कसा अखिलेश पर तंज कहा, ‘पता नहीं कहीं ये साइकिल पंचर तो नहीं है’

0
1304

rahul-gandhi-amethi-pti-650_650x400_41472779618

जौनपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने हमले का रुख मोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी ‘साइकिल’ अब चल नहीं रही है.

राहुल ने खेतासराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले आपने हाथी (बसपा का चुनाव निशान) को हटाया और साइकिल ले आए, लेकिन ये साइकिल (सपा का चुनाव निशान) चल नहीं रही है.’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘ पता नहीं कहीं ये साइकिल पंचर तो नहीं है या पीछे से बांध दी गई है या टूट गई है… लेकिन ये चल नहीं रही है’ राहुल और अखिलेश हाल ही में एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले जनता से सीधा संवाद करने की कवायद में राहुल ‘देवरिया से दिल्ली यात्रा’ कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. राहुल ने कहा, ‘मोदी जी अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं… उनका ध्यान या तो अमेरिका या फिर जापान (या ऐसे ही अन्य देशों) पर रहता है.’

राहुल ने कहा, ‘मोदी जी ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा. बुलेट ट्रेन चलेगी…(लेकिन) ट्रेन के किराये बढ़ा दिए.’

राहुल गांधी ने गुरैनी मदरसा में दोपहर का भोजन किया. उन्होंने रोड शो में आए लोगों को अपनी 2500 किलोमीटर लंबी महायात्रा का मकसद समझाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल में देश के 15 सबसे अमीर लोगों के 1.10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए. अपने समय में हमने किसानों और गरीबों के 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किए थे. राहुल ने कहा कि मोदी ने अमीरों के कर्ज इसलिए माफ किए, क्योंकि उनके पैसे से चुनाव में बड़े-बड़े पोस्टर लगे थे और टीवी विज्ञापन दिए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here