राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं : शीला दीक्षित

0
752

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की बड़ी नेता शीला दीक्षित ने कहा है कि राहुल गांधी अभी मैच्योर यानी परिपक्व नहीं हुए हैं उन्हें अभी और वक्त दिया जाना चाहिए. टाइम्स ऑफ इंडिय को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित से सवाल पूछा गया था कि राहुल गांधी के धुआंधार प्रचार के बाद भी कांग्रेस क्यों सिमटती जा रही है, इसके जवाब में शीला दीक्षित ने ये बयान दिया है.

शीला दीक्षित ने कहा, ”हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. पीढ़ी में बदलाव के साथ साथ पिछले कई सालों में राजनीति भी बदल गई है. राजनीति में भाषा भी काफी बदल गई है. उदाहरण के लिए बता दूं कि आप पीएम से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं रख सकते जो उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में कही है.”

उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस इस माहौल में खुद को ढाल रही है. आप याद रखिए कि राहुल गांधी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, उनकी उम्र अभी परिपक्व होने लायक नहीं है. कृपया उन्हें समय दीजिए. राहुल जी अकेले नेता हैं जिन्होंने किसानों के हित की बात की है.”

राहुल गांधी को और कितना वक्त चाहिए ? इस सावल के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा, ”उन्होंने काफी कुछ सीखा है. वे अभी तक प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बने क्योंकि अभी ऐसा मौका आना बाकी है लेकिन वो मेहनत कर रहे हैं. वो लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें पता है कि किसी से अपनी बात कैसे कहनी चाहिए. मुझे लगता है वो जो भी करते हैं वो स्वाभाविक है लेकिन अगर किसी को ऐसा नहीं लगता तो आने वक्त में उन्हें भी ऐसा लगेगा.”

आप गठबंधन के लिए प्रचार नहीं कर रही है? इस सावल पर शीला दीक्षित ने कहा, ”यह कहना गलत होगा कि मैं प्रचार नहीं कर रही. मैं जब से वापस आयी हूं पार्टी ने मुझे जो काम दिया मैंने किया है. मुझे कानपुर और बनारस जाना था लेकिन मेरी तबीयत खराब होने के चलते नहीं जा पायी. अभी मैं ठीक हूं और जल्द ही बनारस जाऊंगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here