प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार दूसरे दिन हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मोदी भले उनका मजाक उड़ा लें, पर उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए। बुधवार को गुजरात के मेहसाणा में मोदी पर लगाए आरोपों को दोहराते हुए राहुल ने शायराना अंदाज में कहा, ‘मैं गालिब के शब्दों में कहता हूं…हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाज-ए-गुफ्तगू क्या है।’ इसके अलावा राहुल ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार पर तीखे हमले जारी रखे और इसे गरीबों के खिलाफ हमला करार दिया।
राहुल गांधी यूपी के बहराइच में रैली को संबोधित करते हुए बोले कि कालाधन हिन्दुस्तान के एक प्रतिशत अमीर लोगों के पास है. हिन्दुस्तान में लाइन में कोई अमीर नहीं लगा है. सारे अमीर लोग मोदी के जहाज में बैठ चीन और जापान जाते हैं.
राहुल ने कहा कि काला धन उनके पास नहीं है जो लाइन में लगे हैं. काला धन उनके पास है जो आपके साथ हवाई जहाज में जाते हैं.