नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर उनके लिए प्रार्थना की कि उन्हें अज्ञानता से आजादी मिले. एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ब्रिटिश शासन के तहत कांग्रेस ने जो दुश्वारियां झेली थीं, भाजपा को उससे कहीं अधिक आजाद भारत में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी आपके लिए प्रार्थना : अस्तोमा सदगम्य, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योरमा अमृतम गमया, ओम शांति, शांति, शांति.’’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे अज्ञानता से ज्ञान की ओर, अंधेरे से प्रकाश की ओर, मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो. सभी जीव जंतुओं के लिए शांति हो.’’ राहुल गांधी गुरुवार को नए भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखे जाने के दौरान मोदी द्वारा की गयी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.