
देहरादून; 23 सितंबर को राष्ट्रपति उत्तराखंड़ में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं जिसके चलते सभी अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं और राजभवन में रंग-रोगन कर साज-सज्जा का काम अभी जारी है। बता दें कि 23 सितंबर को राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि भोज व विश्राम करेंगे।
उनके भोजन के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सीएम त्रिवेंद्र समेत करीब 20 लोग भी भोजन में शामिल रहेंगे। 24 सितंबर को राष्ट्रीयपति सुबह 6 बजे राजभवन में वृक्षारोपण करेंगे।