रात्रि गश्त के दौरान 4 युवकों द्वारा वन आरक्षी के साथ की गई मारपीट।

0
190

पौड़ी – पौड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले कल्जीखाल ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार रात को 4 युवकों द्वारा वन विभाग के वन आरक्षी के साथ मारपीट की गई है। वन आरक्षी पंकज नेगी ने बताया कि वह अपने अदवानी क्षेत्र में रात्रि गश्त करते हुए आ रहे थे। वहीं छजोली धार के पास रात के समय 4 युवक और दो युवतियां संग बैठे हुए थे।

उनके द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि यह क्षेत्र गुलदार प्रभावित क्षेत्र है, साथ ही जंगली जानवरों के आने का खतरा भी है। वर्तमान में फायर सीजन जारी है ऐसे में कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में ना हो इसको लेकर उनसे यहां से अन्यत्र जाने का आग्रह किया गया। ऐसे में युवकों द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई और उसके बाद उनके साथ मार पिटाई की गई है, जिससे उनके चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। जिसकी शिकायत तहसील पौड़ी में कर दी गई है।

वही नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि वन आरक्षी पंकज नेगी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर (आईपीसी) की धारा 332,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here