राजनाथ सिंह पाकिस्तान में घुसकर इसका आतंकी चेहरा बेनकाब करेंगे

indexकेन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान में घुसकर इसका आतंकी चेहरा बेनकाब करेंगे।

राजनाथ तीन अगस्त की शाम पाकिस्तान पहुंचेंगे। यहां वह चार अगस्त को सार्क सम्मेलन में शामिल होंगे।

कश्‍मीर एनकाउंटर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को पाकिस्तान ने शहीद करार दिया है।

राजनाथ सिंह इस बात से नाराज हैं। उनका मानना है कि कोई सार्क देश ऐसा कदम नहीं उठा सकता।

इसी वजह से राजनाथ ने अब सार्क (साउथ एशियन एसोसिएशन फोर रीजनल कोऑपरेशन) देशों के सामने पाकिस्तान को सच सामने लाने का फैसला लिया है।

पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने राजनाथ सिंह को पाकिस्तान न आने की धमकी दी थी।  इसके बावजूद राजनाथ पाकिस्तान जाएंगे।

पाकिस्तान के बिगड़ते हालात के मद्देनजर सार्क देशों के सदस्य बांग्लादेश, श्री लंका और नेपाल के गृह मंत्री इस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ रहे हैं।

बुरहान वानी के समर्थन में देश भर में 19 जुलाई को ब्लैक डे भी मनाया। पाकिस्तान का कहना था कि उसने ब्लैक डे कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई की समर्थन में मनाया।

 

टाइम्स ऑफ इण्डिया के मुताबिक राजनाथ सिंह पाकिस्तान में सार्क कॉन्फ्रेंस को चार अगस्त को संबोधित करेंगे।

वह इस बात को रेखांकित कर सकते हैं कि कैसे एक आतंकवादी को सार्क देश शहीद घोषित कर सकता है।

सार्क सम्मेलन में राजनाथ सिंह पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता को ज्यादा तवज्जो नहीं देंगे।

इस बार वह सार्क सदस्यों के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे।

पाकिस्तान ने गृहमंत्रियों के लिए जिस डिनर का आयोजन किया है, नाराज राजनाथ उसमें शामिल नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here