देहरादून के कैनाल रोड स्थित आर्ष कन्या गुरुकुल परिसर में खड़े चंदन के छह पेड़ों पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया, चोर 10 सेमी की गोलाई वाले इन वृक्षों की लकड़ी भी ले गए।
घटना शनिवार रात हुई और इस घटना की चौकीदार को भनक तक नहीं लग पाई। इस मामले में गुरुकुल के चौकीदार और कानपुर के इत्र कारोबारी के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया गया है।
वन विभाग ने भी प्रकरण में वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत जुर्म जारी कर जांच शुरू कर दी है।