
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चैधरी फार्म हाऊस, जीएमएस रोड में भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने वैश्य समाज को होली की बधाई व शुभकानाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा होली-मिलन का अच्छा आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाये जाने की परंपरा रही है।
भारतीय वैश्य महासंघ, देहरादून के अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्य समाज के साथ-साथ राज्य में भाईचारे को बढ़ावा देना और अपने अंदर की बुराइयों को मिटाकर अच्छाइयों को अपनाना है। इस अवसर पर फूलों की होली के साथ ही होली मिलन के अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।




