कहावत है कि तुझमें कौन से सुरखाब के पर लगे हैं, लेकिन सुरखाब के पर ही नहीं, उड़ान, उसका अंदाज मनमोहक होता है। सुदंरता में मोर को भी मात देते इस पक्षी को हिमालयन मोनल भी कहा जाता है।
सुरखाब को देखना भाग्यशाली भी माना जाता हैं। कहते तो यहां तक है कि सुरखाब की अगर सुबह एक झलक मिल जाए तो किस्मत बदल जाती हैं और रंक भी राजा बन जाता हैं। आप भी देखे इस अनोखे पक्षी को…