रियो ओलंपिक में भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.
मंगोलियाई पहलवान मंदाखनारान गैंजोरिग ने 3-0 से हराया. हालांकि योगेश्वर के पास एक मौका रेपचेज के रूप में था लेकिन मंगोलियाई खिलाड़ी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद यह उम्मीद भी टूट गई.
योगेश्वर के मुकाबले पहले पीरियड में गैंजोरिंग ने काफी अटैक किए. दत्त को अंपायर ने 30 सेकेंड के भीतर अटैक करने की चेतावनी दी, लेकिन वह सफल नहीं हुए और विरोधी को 1 अंक मिल गया. इस प्रकार दत्त पहले पीरियड की समाप्ति पर मंगोलियाई पहलवान से 0-1 से पीछे हो गए.
दूसरे पीरियड में योगेश्वर से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर सके, बल्कि मंगोलियाई पहलवान ने एक बार फिर अटैक किया और 2 अंक हासिल करके बढ़त को 3-0 कर लिया. अंत में भारत की पदक की उम्मीद योगेश्वर दत्त हार गए और वापसी नहीं कर सके.