उत्तर प्रदेश सरकार बद्रीनाथ धाम में यूपी भवन का निर्माण कराएगी। इसकी शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड के अन्य धार्मिक स्थानों पर भी भवन बनाए जाएंगे जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो और रहने की सुविधाएं आसानी से मिल सकें। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में की है।
पर्वतीय महापरिषद की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित कौथिग(मेले) में सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है। बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं हर स्थान पर पहुंच रही हैं। धार्मिक और स्थलीय रूप से समृद्धशाली उत्तराखंड कभी उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था। बंटवारे के 17 साल बाद दोनों के बीच कुछ मामलों में समझौता नहीं हो पा रहा था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। वहां की त्रिवेंद्र रावत सरकार और यहां हमारी सरकार ने मिलकर काम किया और सुप्रीम कोर्ट को इसकी सूचना दे दी गई। दोनों में अब कोई विवाद नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में योग केंद्र, प्राकृतिक छटा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराके वहां के पलायन को रोका जा सकता है। उत्तराखंड में योग के छोटे-छोटे शिविर लगाकर रोजगार सृजन किया जा सकता है। योगी ने कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी ऊर्जा देती है। इस ऊर्जा को वहां के पर्यटन क्षेत्र और धार्मिक समृद्धि को बढ़ाकर लगाया जा सकता है। उन्होंने सांस्कृतिक कलाओं को भी निखारने पर बल दिया। कहा कि मैं आपको लखनऊ से जाने के लिए नहीं कह रहा लेकिन, वहां से संबंध बनाए रखने की आवश्यकता है।